मुज़फ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन जनपद की प्रतिभाओ को आगे लाने के लिए जल्द ही आई पी एल की तर्ज पर मुज़फ्फरनगर प्रीमियर लीग कराएगा,जिसमे 90खिलाड़ी भाग लेंगे।यह निर्णय आज एसोसिएशन की एक बैठक में लिया गया।
भगीरथ चौक स्थित कार्यालय पर आयोजित बैठक की जानकारी देते हुए एसोसिएशन के सचिव मनोज पुंडीर ने बताया कि टी 20लीग में केवल जनपद के खिलाड़ी ही खेल सकेंगे । बैठक की अध्यक्षता ,उपाध्यक्ष कुशल पाल सिंह ने की। प्रत्येक भाग लेने वाली टीम उत्तर प्रदेश से 2 बोर्ड ट्रॉफी प्लेयर जनपद से बाहर के भी टीम में खिला सकेगी।
रंगीन कपड़ो में खेली जाने वाली लीग के प्रथम संस्करण में 6 टीमें ही भाग लेंगी। लीग में कुल 14 मैच खेले जाएंगे। खिलाड़ियों का चयन ट्रायल के आधार पर ही होगा। बैठक में मुजफ्फर नगर क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यालय बनाने पर भी सहमति जताई गई।जिसको जल्दी ही कार्यान्वित करने पर बल दिया गया। आज की बैठक में एसोसिएशन की बैठकों में नदारद निष्क्रिय सदस्यो को भी हटाने पर निर्णय लिया गया। बैठक में आय व्यय का ब्यौरा भी दिया गया और प्रदेश स्तर पर जनपद के नाम रोशन करने पर प्रदेश की टीम में मैनेजर ,कोच और फिजियो रहे विकास राठी, पारुल चौधरी और डॉक्टर शिवानी लाल को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया।बैठक में चेयरमैन भीम कंसल, उपाध्यक्ष इंदर माथुर,संजय शर्मा कोषाध्यक्ष, अजय जैन सी ए, संयुक्त सचिव ओमदेव सिंह,रोहित चौधरी, और विकास राठी व अरविंद भारद्वाज आदि सदस्य भी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें