सोमवार, 3 मार्च 2025

मुजफ्फरनगर पहुँचा महाकुंभ का पवित्र गंगाजल,पुलिस लाइन और शिव चौक पर हुआ वितरित

 मुज़फ़्फ़रनगर । प्रयागराज में 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ का पवित्र गंगाजल सोमवार को मुजफ्फरनगर पहुंच गया। विशेष फायर ब्रिगेड वाहन से लाए गए इस जल को सबसे पहले फायर स्टेशन अधिकारी रामकिशोर यादव ने एसएसपी अभिषेक सिंह और एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति को सौंपा।


पुलिस लाइन स्थित मंदिर और शिव चौक पर पवित्र गंगाजल का वितरण किया गया। गंगाजल पाकर पुलिस परिवारों की महिलाएं खास तौर पर खुश नजर आईं। शिव चौक पर गंगाजल लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े। गंगाजल घर पर ही उपलब्ध था।

कई श्रद्धालु ऐसे भी थे जो प्रयागराज जाकर संगम पर स्नान नहीं कर सके थे। उन्होंने अपने ही क्षेत्र में गंगाजल मिलने पर खुशी जताई। स्थानीय लोगों ने कहा कि संगम पर स्नान न कर पाने का मलाल अब गंगाजल मिलने से दूर हो गया है।शिव चौक पर प्रसाद के रूप में बांटे गए गंगाजल की प्रशासन ने सराहना की और लोगों ने इसे श्रद्धा के साथ ग्रहण किया। घर-घर गंगाजल पहुंचाने की इस पहल के लिए मुजफ्फरनगर के लोगों ने पुलिस प्रशासन की सराहना की।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर प्राधिकरण के सचिव अपर जिलाधिकारी (वित्त-राजस्व) प्रतापगढ़ और बिजनौर के एसडीएम को सचिव प्राधिकरण मुजफ्फरनगर बनाया गया

 लखनऊ। यूपी में एक बार फिर होली से पहले तबादला एक्सप्रेस चलाई गई है।  पीसीएस आदित्य कुमार प्रजापति को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव से ...