मुजफ्फरनगर । जिले की मंसूरपुर चीनी मिल में गन्ना लेकर जा रहा एक ट्रक मिल गेट के पास दीवार पर पलट गया। इस हादसे में दीवार के पास खड़े मिल के दो अस्थाई कर्मचारी पिंटू और अरविंद की दबकर मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार आज मंसूरपुर में चालक अख्तर चीनी मिल के गांव सिलाजुड्डी स्थित सेंटर से गन्ना लादकर मिल में आ रहा था। जब वह चीनी मिल के गेट पर पहुंचा तो चालक ने आगे जा रही गन्ने से भरी ट्रॉली के आगे अपना ट्रक लगाना शुरू कर दिया। चालक की लापरवाही के कारण ट्रक पास में ही दीवार पर पलट गया और फिर मिल के अस्थाई कर्मचारी पिंटू और अरविंद की दीवार के नीचे दबकर मौत हो गई।
पुलिस ने शवों को मोर्चरी भिजवाया। अभी तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पलटे ट्रक का चालक फरार हो गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें