सोमवार, 3 मार्च 2025

रमजान में भी रहमत साबरी गेस्ट में चल रहा था देहव्यापार


हरिद्वार। गेस्ट हाऊस में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर गेस्ट हाऊस में रंगरेलियां मनाते हुए नौ को रंगे हाथों आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। पुलिस ने तीन नाबालिकों को भी मुक्त कराया। जबकि होटल का संचालक और मालिक फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल को देह व्यापार के संबंध मुखबिर से सूचना मिली। सूचना पर एएचटीयू व थाना कलियर पुलिस की संयुक्त पुलिस टीम ने देर रात कलियर थाना क्षेत्र के रहमत साबरी गेस्ट हाऊस सोहलपुर रोड कलियर पर छापा मारकर 05 महिलाओं और 04 पुरुष को आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी मुस्तफा काफी समय से गिरोह बनाकर देह व्यापार का धंधा चल रहा था। वह अपने गेस्ट हाउस पर बाहर से गरीब महिलाओं, लड़कियों को काम दिलाने के नाम पर लाकर ग्राहकों का इंतजाम कर देह व्यापार कराता था। आरोपी पर थाना कलियर में पहले के भी पांच मुकदमें देह व्यापार के संबंध में दर्ज हैं। पुलिस ने तीन नाबालिगों को भी मुक्त कराया। पकड़े गए आरोपित के नाम रवि कुमार पुत्र नाथीराम, फरमान पुत्र इलियास निवासीगण ग्राम तेलपूरा थाना बुग्गावाला हरिद्वार, जय पुत्र श्याम प्रसाद निवासी पूर्वीनाथ नगर मद्रासी मोहल्ला ज्वालापुर हरिद्वार व सागर पुत्र जोगेंद्र निवासी बागराणा थाना लोनी गाजियाबाद बताए गए हैं व पांच महिलाए भी इस धंधे में शामिल हैं। जबकि होटल मालिक व संचालक फरार हैं। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर प्राधिकरण के सचिव अपर जिलाधिकारी (वित्त-राजस्व) प्रतापगढ़ और बिजनौर के एसडीएम को सचिव प्राधिकरण मुजफ्फरनगर बनाया गया

 लखनऊ। यूपी में एक बार फिर होली से पहले तबादला एक्सप्रेस चलाई गई है।  पीसीएस आदित्य कुमार प्रजापति को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव से ...