सोमवार, 3 मार्च 2025

ब्यूटी पार्लर से दुल्हन के अपहरण का प्रयास, मचा हड़कंप


मुजफ्फरनगर। ब्यूटी पार्लर से दुल्हन के अपहरण के प्रयास के बाद हड़कंप मच गया। हालांकि उसे छुडा कल विवाह संपन्न कराया गया । तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

बीती शाम थाना छपार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक युवती अपने विवाह के लिए कस्बा छपार स्थित ब्यूटी पार्लर में तैयार होने के लिए आयी थी उसी समय 03-04 युवक ब्यूटी पार्लर में आये तथा युवती को जबरदस्ती अपने साथ ले जाने का प्रयास किया तथा पार्लर में भी तोड-फोड करने लगें, युवती द्वारा विरोध करने पर युवक अपनी गाडी छोड़कर वहां से भाग गये। सूचना पर थाना छपार पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा आस-पास जानकारी की गयी तो पता चला कि युवती इन युवकों को पहले से जानती थी। परिजन की तहरीर के आधार पर थाना छपार पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए 3 युवको को गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

प्रकरण के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी सदर श्री राजू कुमार साव की बाईट-



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर प्राधिकरण के सचिव अपर जिलाधिकारी (वित्त-राजस्व) प्रतापगढ़ और बिजनौर के एसडीएम को सचिव प्राधिकरण मुजफ्फरनगर बनाया गया

 लखनऊ। यूपी में एक बार फिर होली से पहले तबादला एक्सप्रेस चलाई गई है।  पीसीएस आदित्य कुमार प्रजापति को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव से ...