मुजफ्फरनगर। ब्यूटी पार्लर से दुल्हन के अपहरण के प्रयास के बाद हड़कंप मच गया। हालांकि उसे छुडा कल विवाह संपन्न कराया गया । तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बीती शाम थाना छपार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक युवती अपने विवाह के लिए कस्बा छपार स्थित ब्यूटी पार्लर में तैयार होने के लिए आयी थी उसी समय 03-04 युवक ब्यूटी पार्लर में आये तथा युवती को जबरदस्ती अपने साथ ले जाने का प्रयास किया तथा पार्लर में भी तोड-फोड करने लगें, युवती द्वारा विरोध करने पर युवक अपनी गाडी छोड़कर वहां से भाग गये। सूचना पर थाना छपार पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा आस-पास जानकारी की गयी तो पता चला कि युवती इन युवकों को पहले से जानती थी। परिजन की तहरीर के आधार पर थाना छपार पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए 3 युवको को गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
प्रकरण के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी सदर श्री राजू कुमार साव की बाईट-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें