शनिवार, 1 मार्च 2025

एमबीबीएस छात्र ने प्रेमिका के साथ मिलकर अश्लील वीडियो बनाकर पैसे ऐंठने का षड्यंत्र रचा और हत्या कर शव देवबंद नहर में फेंका

 


देहरादून। अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग की नाकाम साजिश रचने वाले दंपती ने एक बुजुर्ग की गलाघोंट कर हत्या की और शव को टुकड़ों में कर नहर में फेंक दिया। देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र में यह घटना 2 फरवरी को घटी और बुजुर्ग के शव को 20 फरवरी को देवबंद, सहारनपुर की साखन नहर से बरामद किया गया। घटना में फरार दंपती पर पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम घोषित किया। पुलिस के बचता फिरा इनामिया दंपती पुलिस ने आखिरकार पंजाब के अमृतसर से दबोच लिया।

एसएसपी देहरादून अजय सिंह के मुताबिक, पटेलनगर निवासी श्याम लाल के लापता होने की सूचना पुलिस को 7 फरवरी को मिली थी। जांच में मामला अपहरण का निकला। सीसीटीवी फुटेज में श्यामलाल घर से किशननगर चौक होते हुए गीता नाम की महिला के घर तक जाते दिखे, लेकिन लौटे नहीं। गीता भी अपने पति हिमांशु चौधरी समेत फरार मिली। जांच के बाद पुलिस ने गीता के भाई देवबंद सहारनपुर निवासी अजय और अजय के बहनोई धनराज चावला को गिरफ्तार किया तो खुलासा हुआ कि 2 फरवरी को इन दोनों ने गीता और हिमांशु के साथ मिलकर श्याम लाल की हत्या कर शव के टुकड़े कर साखन नहर में फेंक दिए थे।

गीता ने पुलिस को बताया कि श्यामलाल से 12 साल से उसके संबंध थे। इसी के चलते उसे अपने पहले पति से अलग रहना पड़ा। वह 3 साल से बेटी के साथ रह रही थी। मई 2024 में उसने हिमांशु से मंदिर में शादी कर ली। हिमांशु देहरादून से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था। बार-बार ड्रॉप आउट होने से उसका काफी खर्चा हो गया था। पैसों की तंगी को पूरा करने के लिए दोनों ने श्यामलाल की गीता संग अश्लील वीडियो बनाकर पैसे ऐंठने का षड्यंत्र रचा था। आरोपियों ने किशननगर एक्स्टेंशन में अपने किराए के कमरे से थोड़ी दूरी पर एक अन्य कमरा किराए पर लिया। 2 फरवरी को गीता ने श्यामलाल को फोन कर अपने कमरे पर बुलाया। कमरे में वीडियो बनाने को हिमांशु पहले से छिपा था। श्याम लाल कमरे में पहुंचे तो उन्हें दोनों की योजना की भनक लग गई और वह मदद के लिए चिल्लाने लगे। गीता और हिमांशु ने श्यामलाल को बांधकर काबू करने का प्रयास किया, लेकिन श्यामलाल ने चिल्लाना जारी रखा। जिस पर दोनों ने उनकी गला दबाकर हत्या कर दी। फिर अजय और धनराज की मदद से श्यामलाल के शव के अलग-अलग टुकड़े किए और फिर उन्हें प्लास्टिक के अलग-अलग कट्टों में पैक कर दिया। धनराज वाहन में घरेलू सामान के साथ टुकड़ों को रखकर देहरादून से देवबंद ले गया और साखन नहर में फेंक दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

डीएम ने जीआईसी में किया बोर्ड परीक्षा व्यवस्था का निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। जनपद में संचालित कक्षा 10 व 12 की बोर्ड परिक्षा को सकुशल एवं नकल विहीन सम्पन्न कराने के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी उमेश मिश्रा  के द...