शनिवार, 1 मार्च 2025

2013 दंगा मामले में उमेश मालिक सहित 6 आरोपी सबूत के अभाव में बरी



मुजफ्फरनगर। मारपीट व षड्यंत्र रचने के मामले में  आरोपी पूर्व भाजपा विधायक उमेश मालिक सहित 6 आरोपी सबूत के अभाव में बरी कर दिये गये हैं। 

गत 20 अगस्त 2013 को शाहपुर के ग्राम  शोरम में मारपीट  व षड्यंत्र रचने के मामले मे विशेष अदालत एमपी एमएलए कोर्ट ने पूर्व भाजपा विधायक उमेश मालिक,   नौराज, रामपाल, बिजेंद्र, सुधीर, मनीष को सबूत के अभाव में बरी कर दिया है। 

आज सभी आरोपियों के पेश होने पर विशेष अदालत के पीठासीन अधिकारी देवेन्द्र कुमार फौजदार ने सबूत के अभाव में बरी कर दिया है अभियोजन पक्ष के गवाह हों ने कहानी का समर्थन नहीं किया था बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता श्यामली सिंह व विक्रांत मालिक ने पैरवी की । 

बताएं कि सुनवाई के चलते एक आरोपी सम्राट की मृत्यु हो गई थी। घटना के संबंध में वादी वाजिद ने 7 के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था। एम रहमान


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर हुए हमले के विरोध में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया

मुजफ्फरनगर। जनपद मथुरा में भीम आर्मी चीफ व आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना लोकसभा सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर हुए...