मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर से नोएडा के लिए 02 बसें चलाये जाने हेतु निर्देश क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सहारनपुर को दिए हैं, जिसके क्रम में शीघ्र ही इन बसों का संचालन शुरू हो जाएगा ।
मंत्री कपिल देव ने बताया कि जनपद - मुजफ्फरनगर से नोएडा के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में व्यापारी, छात्र छात्राऐं व्यवसायी, नौकरी करने वाले सफर करते हैं। मुजफ्फरनगर से नोएडा के लिए यात्रायात की कोई सीधे सुविधा न होने कारण जनपद के लोगों को ट्रेनों से चलकर जनपद -गाजियाबाद उतरना पड़ता है और फिर वहॉ से मैट्रो या सिटी बस में परेशान होते हुए अपने गंतव्य तक की यात्रा काफी परेशानियाँ को उठाकर पूरा करना पड़ता है। यातायात में होने वाली समस्याओं के संबंध में यात्रियों ने मंत्री को अवगत कराया। जिसके क्रम में मंत्री जी द्वारा यात्रियों को हो रही परेशानियों के दृष्टिगत आर०एम० रोडवेज को 02 बसें चलाये जाने हेतु स्वीकृति प्रदान करने के लिए निर्देशित किया है जिससे प्रतिदिन आने-जाने वाले यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुँचने में असुविधाओं का सामना ना करना पड़े और मुजफ्फरनगर से नोएडा, ग्रेटर नोएडा तक रोडवेज के संचालन से यात्रियों का सफर सुगम एवं आसान बन सके। जो बसें मुजफ्फरनगर से क्रमशः सुबह 07 बजे एवं दूसरी 08 बजे चल कर नोएडा पहुँचेगी और उधर से शाम को 07 बजे एवं दूसरी 08 बजे जनपद - मुजफ्फरनगर के लिए प्रस्थान करेंगी। जिसको बाद में आवश्यकतानुसार संशोधित कर लिया जायेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें