शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025

अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के सदस्य महिपाल वाल्मीकि ने सुनी समस्याएं


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के सदस्य महिपाल वाल्मीकि ने नगर पालिका मुजफ्फरनगर के सभागार मे सफाई कर्मचारियों व समाजिक मुद्दों पर वाल्मीकि समाज के नेताओं से विचार विमर्श किया।

जिसमे वाल्मीकि क्रान्ति दल के सुप्रीमो एवं सहारनपुर मण्डल प्रभारी उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ दीपक गम्भीर ने उत्तर प्रदेश मे गैर समुदाय जैसे हिन्दू जुलाहा,कबीर पंथी,भुईयार, कोरी को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र निर्गत करने से रोक लागाने के लिए अनुरोध किया और जनपद मुजफ्फरनगर की नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों मे संविदा व ठेका सफाई कर्मचारियों को आयुष्मान कार्ड व साप्ताहिक अवकाश एवं कोरोना काल मे सभी सफाई कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि से पुरस्कृत किया जैसे स्वास्थ्य व सुरक्षा कर्मियों को प्रोत्साहन राशि दी गई है।

जिस पर अधिशासी अधिकारी व नगर स्वास्थ्य अधिकारी की उपस्थिति मे सफाई कर्मचारियों को शासनादेश अनुसार सारी सुविधाएं देना का आश्वासन दिया और माह अप्रैल से पहले सभी संविदा सफाई कर्मचारियों पी एफ की सुविधा की जा रही है। वाल्मीकि क्रान्ति दल के सुप्रीमो दीपक गम्भीर के नेतृत्व मे एक ज्ञापन श्री महीपाल जी माननीय सदस्य अनुसूचित जाति जनजाति आयोग उत्तर प्रदेश को सौंपा।

एस सी एस टी परिसंघ के अध्यक्ष बाबू सिंह बौद्ध ने माननीय आयोग महोदय जी से शहर मे एक चोराहा बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर जी के नाम से किया जाने का अनुरोध किया जिस पर माननीय आयोग महोदय जी ने आश्वासन दिया की जल्द ही वह माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश जी से मिलकर इस चौराहे का प्रस्ताव रखेंगे।

सभा मे गोपाल सुधाकर, राजकुमार बैनीवाल,आरुषी सुधा, राकेश कल्याण जी,अमित सुधा,नीरज बिड़ला, अधिशासी अधिकारी परिज्ञा सिंह,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अतुल कुमार, पलक शाह, तनवीर आलम , मास्टर अमन, वेदप्रकाश, मोती राम, गोतम राम,आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...