मुजफ्फरनगर । पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस लाइन सभागार कक्ष मे विदाई समारोह का किया गया आयोजन, सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए फूल-माला पहनाकर व उपहार भेंट कर विदाई दी।
उत्तर-प्रदेश पुलिस को अपनी सेवाएं देकर अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों के लिए रिजर्व पुलिस लाइन सभागार कक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों को पुष्पमाला पहनायी गयी तथा कर्तव्यों के निर्वहन हेतु उनके द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा की गयी। महोदय द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे सभी पुलिसकर्मियों को स्मृति चिन्ह व उपहार भेंट कर उनके आगामी सुखमय व समृद्ध जीवन की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी गयी।
विदाई समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अतुल कुमार चौबे, क्षेत्राधिकारी श्री देववृत वाजपेई, प्रतिसार निरीक्षक श्री ऊदल सिंह सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण तथा सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों के परिजन मौजूद रहे।
*सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारीगण/कर्मचारीगण के नाम व नियुक्ति स्थल-*
*1.* क्षेत्राधिकारी श्री मुकेश कुमार, क्षेत्राधिकारी कार्यालय, मुजफ्फरनगर। (अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त)
*2.* उ0नि0 ना0पु0 श्री राजकुमार राणा, महिला थाना, मुजफ्फरनगर। (अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्ति)
*3.* उ0नि0 ना0पु0 श्री ऋषिराज सिंह, कार्यालय क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर। (अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्ति)
*4.* उ0नि0 ना0पु0 श्री मुकेश कुमार त्यागी, थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।(अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्ति)
*5.* उ0नि0 स0पु0 श्री बृजकिशोर त्यागी, रिजर्व पुलिस लाईन, मुजफ्फरनगर। (अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्ति)
*6.* मु0आ0 ना0पु0 श्री सतीश चन्द्र वर्मा, अभियोजन कार्यालय, मुजफ्फरनगर।(अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्ति)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें