➡लखनऊ - सीएम योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज
दौरा आज, महाकुंभ का औपचारिक समापन,सबको करेंगे धन्यवाद, सफाई कर्मियों,स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित करेंगे, स्वच्छ कुंभ कोष,आयुष्मान योजना प्रमाणपत्र वितरण, नाविकों, UPSRTS चालकों से सीएम योगी संवाद करेंगे, हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे मुख्यमंत्री योगी, डिजिटल मीडिया सेंटर में मीडियाकर्मियों से भी संवाद, महाकुंभ में तैनात पुलिसकर्मियों से भी संवाद कार्यक्रम, लखनऊ से सुबह 11.30 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे सीएम।
➡लखनऊ - कैसरबाग इलाके में दो गुटों में जमकर मारपीट, कैसरबाग चौराहे पर घंटो होती रही मारपीट, दबंगों ने राहगीर को भी पकड़कर पीटा, मामूली विवाद में जमकर चले लात घूसे, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र का मामला।
➡लखनऊ - पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, ट्रांसफार्मर से तेल व कॉपर चोरी करते थे, पुलिस की गोली से बदमाश हुआ घायल, अपराधी का नाम रंजीत बताया जा रहा , अवैध पिस्टल व ज़िंदा कारतूस हुआ बरामद, मलिहाबाद थाना क्षेत्र में हुई है मुठभेड़।
➡बहराइच - पति ने पत्नी की नाक को दांत से काटा, शिव बारात देखने बच्चों को बुलाने गई थी महिला,सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने महिला को बचाया, फखरपुर के देवलखा की निवासी है घायल महिला सरोज , गंभीर हालत में इलाज के लिए कराया गया भर्ती, मेडिकल कॉलेज में चल रहा महिला का इलाज, थाना फखरपुर इलाके के देवलखा चौराहे का मामला।
➡वाराणसी - महाशिवरात्रि पर निकली भगवान शिव की बारात, शिवबारात में लाखों की संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु, महाकुंभ के पलट प्रवाह का दिखा बड़ा असर, शिवबारात में पहली बार हुई अपार भीड़, काशी के लोगों के साथ देशभर के श्रद्धालु हुए शामिल।
➡प्रयागराज - इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, सम्भल की शाही जामा मस्जिद का मामला, रमजान से पहले मस्जिद की रंगाई पुताई की याचिका, याचिका पर आज हाईकोर्ट में होगी सुनवाई, मस्जिद कमेटी की याचिका पर सुबह 10 बजे सुनवाई, जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच करेगी सुनवाई, मस्जिद कमेटी ने एएसआई को पत्र भेजकर की है मांग, कमेटी द्वारा रंगाई पुताई किए जाने की मांग की है।
➡रायबरेली - धर्मपरिवर्तन के मामले में आया नया मोड़, युवक ने पुलिस, बजरंगदल व पत्रकार को दी धमकी, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, पुलिस ने धर्म परिवर्तन के आरोप में की थी गिरफ्तारी, युवती समेत चार लोगों को किया था गिरफ्तार, वायरल वीडियो की पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, मिलएरिया थाना क्षेत्र का है मामला।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें