शुक्रवार, 1 मार्च 2024

मुजफ्फरनगर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को शनिवार को टाउनहाल में वाल्मीकि समाज की महापंचायत



मुजफ्फरनगर।डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के नगरपालिका के निर्णय के खिलाफ आरपार की लड़ाई को लेकर वाल्मीकि समाज कल यानि शनिवार को नगर पालिका के मैदान में एकजुट होगा। 

हाल ही में नगरपालिका परिषद् के द्वारा शहर के 55 वार्डों में घर घर से कूड़ा उठाने के लिए दिल्ली की कंपनी को छोड़े गये ठेके खिलाफ कई दिनों की शांति के बाद शनिवार को फिर से हंगामा नजर आ सकता है। इस मामले में कई दिनों से शांत नजर आ रहे वाल्मीकि समाज ने पालिका प्रशासन के खिलाफ शनिवार को वाल्मीकि महापंचायत का ऐलान कर दिया है। 

बता दें कि वाल्मीकि समाज के नेता गुरू गौहर वाल्मीकि के नेतृत्व में शहर के वार्डों में निजी तौर पर घर घर से कूड़ा उठाने वाले वाल्मीकि समाज के लोगों ने पालिका द्वारा दिल्ली की कंपनी को डोर टू डोर कूड़ा कलैक्शन के लिए दिये गये ठेका का मुखर विरोध कर रखा है। इसके लिए कई बार प्रदर्शन किये जा चुके हैं। पिछले दिनों छह कूड़ा वाहनों को रोककर पूरे दिन हंगामा किया गया था। आठ घंटे बाद वाल्मीकि समाज के प्रदर्शनकारी महिला पुरुषों ने वाहनों की चाबियां पालिका को लौटाई थी। अब एक बार फिर से इस ठेके के विरोध में हंगामा बरपा नजर आ सकता है। 

गुरू गौहर वाल्मीकि ने बताया कि पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और ईओ प्रज्ञा सिंह सहित सिटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में समस्या के समाधान के लिए पालिका प्रशासन को तीन दिन का समय दिया गया था। वो पूरा हो गया है, लेकिन कोई भी कदम नहीं उठाया गया है। इससे समाज में रोष है। इसको लेकर शनिवार को वाल्मीकि महापंचायत टाउनहाल मैदान में बुलाई गयी है और इसमें पालिका तथा कंपनी के खिलाफ आरपार की लड़ाई को लेकर अंतिम निर्णय लेने की बात समाज की ओर से कही जा रही है। महापंचायत को सफल बनाने के लिए वाल्मीकि समाज के नेता शहर की वाल्मीकि बस्तियों में लगातार कई दिनों से बैठक कर समाज को जोड़ रहे हैं। सफाई कर्मचारी संघ ने भी इस महापंचायत को अपना समर्थन जता दिया है।

उन्होंने कहा कि पालिका की ओर से कंपनी में ही निजी कर्मचारियों को एडजस्ट कराने का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन कंपनी सिक्योरिटी मनी जमा करा रही है और वेतन भी कम दिया जा रहा है। कंपनी को बंद कराने की मांग पर हम अडिग हैं। इस महापंचायत को पालिका के सफाई कर्मचारी संघ की ओर से महामंत्री मिलन बिडला ने भी अपना समर्थन व्यक्त किया है। वाल्मीकि समाज के नेताओं की ओर से शनिवार को सुबह साढ़े दस बजे समाज के लोगों से टाउनहाल मैदान पहुंचने का आह्नान किया गया है। गुरू ने बताया कि वो अपने साथियों के साथ समाज को जोड़ने के लिए तीन दिनों से शहर की वाल्मीकि बस्तियों में लगातार बैठक कर रहे हैं। समाज के साथ अहित नहीं होने दिया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...