शुक्रवार, 1 मार्च 2024

मुजफ्फरनगर कर अधीक्षक को पालिका ईओ प्रज्ञा सिंह ने भेजा नोटिस

 


मुजफ्फरनगर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों के आयोजन में लापरवाही बरतने पर नाराज ईओ द्वारा टीएस नरेश शिवालिया से स्पष्टीकरण तीन दिन में माँगा गया है 

ज्ञात रहे कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान बरती गई लापरवाही के मामले में नगरपालिका परिषद् की ईओ प्रज्ञा सिंह ने बेहद नाराजगी जताते हुए कर अधीक्षक नरेश शिवालिया को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। 

राज्य मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन के द्वारा 16 फरवरी को जनपद के सभी दस निकायों में 24 स्थानों पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश जिला प्रशासन को दिये गये थे। इसके लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने सभी निकायों के ईओ को कार्यक्रम समय से शुरू कराये जाने के निर्देश दिये। एडीएम ने मुजफ्फरनगर पालिका को भी कार्यक्रम आवंटित किये, जिसमें 22 फरवरी से 29 फरवरी तक कार्यक्रम आयोजित कराये गये। 

एडीएम प्रशासन से 17 फरवरी को आदेश मिलने के बाद भी विकसित भारत संकल्प यात्रा के नोडल अधिकारी कर अधीक्षक नरेश शिवालिया ने 21 फरवरी को पत्रावली स्वीकृति के लिए ईओ प्रज्ञा सिंह के समक्ष प्रस्तुत की। इसमें कार्यक्रम आयोजन के लिए टैंट आदि की सामग्री जुटाने के लिए चेयरपर्सन की अनुमति से 22 फरवरी के समाचार पत्रों में अति अल्पकालीन निविदा आमंत्रित की गयी। जिसमें 23 फरवरी की शाम तीन बजे का समय निर्धारित किया गया। 23 फरवरी को कर अधीक्षक ने ईओ के सामने यह आख्या प्रस्तुत कर दी कि किसी भी ठेकेदार ने निविदा में प्रतिभाग नहीं किया और वेकल्पिक व्यवस्था के लिए पूर्व स्वीकृत फर्म को उसी रेट पर पालिकाध्यक्ष की स्वीकृति पर कार्य दे दिया गया। 

ईओ प्रज्ञा सिंह ने इसको गंभीर लापरवाही मानते हुए कर अधीक्षक को नोटिस जारी करते हुए उनसे तीन दिन में जवाब मांगा है। ईओ ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाला कार्यक्रम है। ऐसे में ऐसी लापरवाही के कारण कार्यक्रम के आयोजन में बाधा उत्पन्न हुई। यदि निर्धारित समय में स्पष्टीकरण नहीं दिया गया तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। वहीं कर अधीक्षक नरेश शिवालिया का कहना है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में कोई भी लापरवाही नहीं बरती गई है। 18 से 29 फरवरी तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना प्रस्तावित था। ऐसे में समय नहीं होने के कारण ही वेकल्पिक व्यवस्था में पूर्व स्वीकृत फर्म से काम कराया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...