बुधवार, 14 फ़रवरी 2024

आर्य एकेड़मी इण्टरनेशनल स्कूल में बसन्त उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया

 






मुजफ्फरनगर । आर्य एकेड़मी इण्टरनेशनल स्कूल में बसन्तोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ वैदिक मंत्रोच्चारण के द्वारा यज्ञ के ब्रह्मा  सुघोष आर्य (एडवोकेट)  ने किया तथा यजमान संस्था की प्रधानाचार्या  सोनिका आर्य  एवम् उपस्थित शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों ने यज्ञ कुण्ड में आहुति देकर माँ सरस्त्वती का वंदन किया। संस्था के अध्यक्ष एवम संस्था के संस्थापक डॉ सत्यवीर आर्य जी का नन्हें बालक सुयश ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।  आर्य जी ने अपने उदबोधन में अध्यात्म और विज्ञान विषय पर प्रकाश डाला। यज्ञोपरान्त विद्यालयों के बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उद्देश्य से विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कक्षा 3 से कक्षा 11 तक के विद्यार्थियो ने अपने अपने मॉडल प्रदर्शित करते हुए अपनी प्रतिभा को साबित कर सभी को प्रभावित किया। विद्यार्थियो के कई मॉडल आकर्षण का केंद्र बने रहे। इसके बाद इस शुभ अवसर पर बच्चों एवम् अभिभावकों ने पतंग उत्सव में अपनी अपनी पतंग के साथ पेंच लडाये। विभिन क्षेत्रो से पधारे गणमान्य अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर मुक्त कंठ से प्रशंसा की। संस्था की प्रधानाचार्या  सोनिका आर्य ने सभी उपस्थित जनों को बसन्त पंचमी के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम के अन्त में सभी को बसंत पंचमी की शुभकामना के साथ प्रसाद वितरित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...