मुजफ्फरनगर । रालोद के साथ गठबंधन के बाद उत्साह से लबरेज भाजपा के नेता शुक्रतीर्थ में किसानों को साधने की मुहिम पर उतरेंगे। बीजेपी के प्रस्तावित कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री का आज आगमन दोपहर 1 बजे होगा । इससे पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ का आगमन 12.45 बजे पहुंचकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत करेंगे। किसान मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ग्राम परिक्रमा यात्रा अभियान का आज शुभारंभ किया जाएगा।
ग्राम परिक्रमा यात्रा के दौरान गांव फिरोजपुर में कार्यक्रम 3.45 पर कार्यक्रम समाप्त कर मुख्यमंत्री गाजियाबाद रवाना होंगे। आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश है। सुबह से ही लोग पहुंचने लगे। आयोजन में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान व राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के अलावा अन्य लोग मौजूद रहेंगे। हाल में लखनऊ में भाजपा में शामिल शाहपुर चैयरमेन हाजी अकरम कुरैशी अपने दल बल के साथ आयोजन में पहुंचेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें