शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2024

मुजफ्फरनगर एकता विहार में पुराने रास्ते को बन्द करने गये पालिकाकर्मियों को सिटी मजिस्ट्रेट ने भगाया

 


मुजफ्फरनगर । चुनावी माहौल के बीच भाजपा के कुछ नेता माहौल खराब करने में लगे है। आज रूडकी रोड पर पुलिस चैकी के पीछे एकता विहार की ओर जाने वाले बहुत पुराने (लगभग 40-50 वर्ष पुराना) रास्ते को बन्द करने के लिए सभासद पति ने लोगो को व ट्रांसपोर्टर को धमकाकर रास्ता बन्द करने की कोशिश की तो क्षेत्र की सैकडो महिलाओं ने इसका जबरदस्त विरोध किया और वहाॅ हंगामा हो गया जिसकी सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुॅच कर लोगो को शांत किया व नगर पालिका के अवर अभियन्ता को भी गलत काम न करने को कहा। अवर अभियन्ता जगह का नक्शा भी प्रस्तुत नहीं कर पाया। मौहल्लेवासियों मांग है कि कुछ लोग पालिका चैयरमेन व अधिकारियों को गुमराह कर इस बहुत पुराने रास्ते पर दीवार कराने की कोशिश कर रहे है, यदि ऐसा किया गया तो क्षेत्र के लोग कठोर कदम कठाने पर बाध्य होंगे तथा आगामी चुनाव में सत्ताधारी को सबक सिखायेंगे। क्षेत्रीय सभासद श्री प्रमोद ने कहा कि किसी भी कीमत पर दीवार का निर्माण नहीं होने दिया जायेगा, उन्होने आरोप लगाया कि कुछ लोग दलाली कर हजारो क्षेत्रवासियों के आने-जाने का रास्ता बन्द करने की कोशिश कर रहे है। श्री प्रमोद ने कहा कि किसी बाहरी सभासद व सभासद पति का उनके क्षेत्र में दखल देने का कोई हक नहीं है।

विषयः- श्रीमान, सड़क अवरूद्ध न करने के संबंध में।

निवेदन है कि प्रार्थीगण उत्तरी रामपुरी के रहने वाले है। मौहल्ला उत्तरी रामपुरी शहर मुजफ्फरनगर में नगर पालिका के क्वार्टर है तथा क्वार्टर के पास से होकर रास्ता मुख्य सड़क पर मिल जाता है उक्त रास्ता पूर्व-पश्चिम की ओर जाता है परन्तु नगर पालिका क्वार्टर के आगे को होकर जाने वाले रास्ते को नगर पालिका मुजफ्फरनगर अवरूद्ध करने के आशय से रास्ते में दीवार बनाना चाहते है जबकि मौहल्ले वासियों को मुख्य मार्ग पर आने के लिये इस रास्ते के अलावा अन्य कोई रास्ता नही है। उक्त दीवार न बनने से नगर पालिका को कोई क्षति नही है क्योंकि रास्ता पूर्व की भांति चलता रहेगा केवल दीवार होने के कारण मौहल्लेवासी नगर पालिका के क्वार्टरी के सामने के रास्ते का इस्तेमाल नही कर पायेंगे। नगर पालिका का उद्देश्य नगर पालिका के सभी निवासियों के रास्ते की उचित व्यवस्था व देखभाल करना है परन्तु नगर पालिका मुजफ्फरनगर अपने उद्देश्य के विपरीत कार्य कर रास्ता अवरूद्ध करना चाहती है। इस कारण नगर पालिका मुजफ्फरनगर क्वार्टरो के आगे से जाने वाले रास्ते को अवरूद्ध करने से रोका जाना आवश्यक है।

अतः श्रीमान जी से प्रार्थना हे कि मौहल्ला उत्तरी रामपुरी की ओर से नगर पालिका के क्वार्टर के सामने से निकलने वाले रास्ते को नगर पालिका मुजफ्फरनगर द्वारा अवरूद्ध करने से रोकने की कृपा करें। प्रदर्शन करने वालों में अर्जुन पाल, सनी पाल, सोनू पाल, प्रमोद मेंबर, शिवकुमार चौहान, दीपक शर्मा, सुनील कुमार, बृजेश मौर्य, शहजाद, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...