मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सिर्फ वोट के लिए भाजपा ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिया। भाजपा सरकार को किसानों का हक देना चाहिए।
भाजपा सरकार एक तरफ चौधरी चरण सिंह और स्वामी नाथन को भारत रत्न दे रही है और दूसरी तरफ किसानों को उनका हक नहीं दे रही है। अखिलेश ने कहा कि हम रालोद को 7 सीटे दे रहे थे और भाजपा दो दे रही है। सात ज्यादा होता है या दो। वर्तमान में किसान दुखी हैं। सब कुछ बांधकर दिल्ली जा रहा है। सरकार उसकी आवाज़ को दबाना चाहती है। अखिलेश यादव गुरुवार दोपहर मुजफ्फरनगर में आयोजित वरिष्ठ पत्रकार अनिल रायल की पुत्री इशिता के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे। सपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए उनका अभिनंदन किया। मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक, कैराना लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी इकरा हसन, विधायक पंकज मलिक, स्वामी ओमवेश, कादिर राणा व जिलाध्यक्ष जिया चौधरी समेत तमाम नेता भी वहां पहुंचे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें