शनिवार, 17 फ़रवरी 2024

*श्री राम ग्रुप आफ कॉलेजज में उद्यम अभिमुखीकरण कार्यक्रम का किया गया भव्य आयोजन*


 मुजफ्फरनगर। श्री राम ग्रुप ऑफ कालेज मुजपफरनगर के प्रांगण हाल में उद्यम अभिमुखीकरण कार्यकम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री हृषिकेश भास्कर यशोद, मण्डलायुक्त सहारनपुर मण्डल सहारनपुर द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पाबंगारी ने भी प्रतिभाग किया। कार्यकम में कॉलेज में अध्ययन कर रहे छात्रों ने भी भाग लिया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यकम का शुभारम्भ किया गया। उक्त कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग श्रीमती जैस्मीन जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, मुजपफरनगर द्वारा कार्यकम में उपस्थित अधिकारियों एवं उद्यमियों का स्वागत किया, तथा अपने सम्बोधन में विभागीय योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया गया साथ ही सुश्री ईशित्ता

मित्तल सहायक आयुक्त उद्योग द्वारा भी जी०बी०सी० एवं विभागीय योजनाओं के बारे में पी०पी०टी० के माध्यम से कार्यकम में जानकारी प्रदान की गयी। कार्यकम में फैडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कार्मेस एण्ड इण्डस्ट्री मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष अंकित संगल, आई०आई०ए० के अध्यक्ष श्री पवन कुमार गोयल, महासचिव लघु उद्योग भारती मुजफ्फरनगर, श्री जगमोहन गोयल द्वारा कॉलेज में विभिन्न ट्रेडों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को सम्बोधित कियातथा समस्त उद्योगों के बारे में विभिन्न जानकारी प्रदान करते हुए अध्ययन उपरान्त छात्र/छात्राओं को पूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के उपरान्त उद्योग लगाने हेतु प्रेरित किया गया। कालेज की प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा मित्तल द्वारा मुख्य विशिष्ट अतिथि  हृषिकेश भास्कर  यशोद आयुक्त सहारनपुर मंडल सहारनपुर एवंजिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी का शोल एवं प्लान्ट देकर सम्मान किया गया। उपस्थित उद्यमीयों का भी उक्त कार्यक्रम में प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यकम के अन्त में मुख्य अतिथि श्री हृषिकेश भास्कर यशोद मण्डलायुक्त सहारनपुर मण्डल सहारनपुर द्वारा अपने सम्बोधन में छात्र/छात्राओं को निडर होकर अपनी उच्च शिक्षा ग्रहण करने के साथ साथ उद्योग जगत में पूरी निष्ठा से बढ़ने का आहवान किया कार्यकम में शासन द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद टूलकिट योजना के लाभार्थियों को टूलकिट का वितरण किया गया। 

अन्त में श्री राम ग्रुप ऑफ़ कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर अशोक कुमार,  प्रिंसिपल डॉ प्रेरणा मित्तल, वीरेंद्र गौतम, सौरभ मित्तल, विनीत शर्मा, पूजा तोमर आदि कालेज प्रबन्धन द्वारा कार्यकम में आए समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...