मुजफ्फरनगर। थाना भोपा पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम की सिंकदरपुर से भोकरहेड़ी मार्ग पर रजवाहे के पुल के पास बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 01 शातिर वांछित लुटेरे अभियुक्त को घायल / गिरफ्तार करते हुए नगदी लूट के अभियोग का सफल अनावरण किया गया । घायल / गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लूटे गए 15000/- रुपये, 02 मोबाईल, अवैध शस्त्र, 01 पल्सर मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त) बरामद की गयी है । अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घायल / गिरफ्तार अभियुक्त थाना छपार का हिस्ट्रीशीटर (एचएस नं0 32ए) अपराधी है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना भोपा पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गत 13 फरवरी को वादी श्री सुमित पुत्र लालसिंह निवासी हरिनगर थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना भोपा पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि सिल्वरटोन पेपर मिल में ट्रैक्टर-ट्रॉली से खोई डालकर वापस आते समय 02 व्यक्तियों द्वारा उनसे लिफ्ट मांगी गयी । निर्गाजनी झाल के पास पहुंचे तो 01 व्यक्ति पीछे से मोटरसाइकिल पर आया तथा वादी को रुकने का इशारा किया । वादी द्वारा ट्रैक्टर रोकते ही मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति तथा लिफ्ट लेकर बैठे व्यक्तियों द्वारा वादी को तमंचा दिखाकर वादी से नगदी लूटने की घटना कारित की गयी है । वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना भोपा पुलिस द्वारा तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना के सफल अनावरण तथा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना भोपा पुलिस एवं एसओजी की टीमें गठित की गयी थीं ।
आज व थाना भोपा पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम को सूचना मिली कि उपरोक्त घटना में वांछित अभियुक्तगण आज पुनः कोई घटना करने की फिराक में मोरना की तरफ से आने वाले हैं । सूचना पर पुलिस टीम द्वारा सिकंदरपुर से भोकरहेड़ी मार्ग पर रजवाहे के पुल के पास पहुंचकर घेराबंदी करते हुए सघनतापूर्वक आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरु कर दी । कुछ समय पश्चात 01 मोटरसाइकिल पर सवार 03 व्यक्ति मोरना की तरफ से आते दिखाई दिए जिन्हें चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया । पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति एकदम से मोटरसाइकिल पीछे मोड़कर भागने लगे जिससे उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फिसल कर गिर गयी । इस पर बदमाशों द्वारा मोटरसाइकिल को मौके पर ही छोड़कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी । परन्तु बदमाशों पर चेतावनी का कोई असर नहीं पड़ा तथा लगातार पुलिस टीम पर फायरिंग करते रहे । पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिससे 01 बदमाश घायल हो गया तथा 02 अन्य साथी अंधेरा व गन्ने की फसल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये । फरार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार कॉम्बिंग की जा रही है ।
*घायल / गिरफ्तार अभियुक्त का नाम / पताः-*
*1.* सादाब पुत्र सहीद निवासी छपार, थाना छपार, मुजफ्फरनगर ।(थाना छपार का हिस्ट्रीशीटर एचएस नं0 32ए अपराधी)
*बरामदगीः-*
✅ 15000 रुपये नगद ।
✅ 01 मोबाईल एंड्रॉयड, 01 मोबाईल कीपैड ।
✅ 01 तमंचा मय 01 जिंदा, 01 मिस कारतूस व 01 खोखा कारतूस 315 बोर ।
✅ 01 पल्सर मोटरसाइकिल नम्बर UK 08 AW 1696 (घटना में प्रयुक्त) ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें