मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन ने आज जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय का गेट जबरदस्ती खुलवाकर ट्रैक्टर अंदर घुसा दिए। इस दौरान पुलिस के साथ झड़प उनकी नोकझोंक हुई। ट्रैक्टरों पर सवार होकर किसान व कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां किसान धरने पर बैठे हैं। भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि एमएसपी और किसानों की अन्य समस्याओं का समाधान करने में सरकार नाकाम रही है। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के भी ट्रैक्टर मार्च में शामिल होने के लिए कचहरी धरने पर पहुंचे हैं। डीएम कार्यालय पर चल रहे धरने के बीच किसानों के बीच में बैठे एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह व सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने उनके साथ वार्ता की।
पत्
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें