मुजफ्फरनगर। मोरना में समलैंगिक विवाह का ऐलान करते हुए दो सहेलियों ने साथ जीने और मरने की कसम खाते हुए जाति के बंधन तोड़कर एक-दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खार्इं तो लोगों में तमाम तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। मनीषा ने व्रीति को अपना पति मानते हुए अपनी मांग में उसके नाम का सिंदूर भर लिया।
भोपा थाना क्षेत्र की शुकतीर्थ चौकी क्षेत्र के गांव में करीब डेढ़ साल पहले प्रेम कहानी की शुरूआत हुई। प्रीति नाम की युवती अपने परिवार के साथ एक मोहल्ले में रहने के लिए आई थी। यहां पर उसकी पहचान मोहल्ले की ही मनीषा के साथ हो गई। दोनों के बीच घनिष्ठता बढ़ गई। प्रीति हमेशा लड़कों की तरह कपड़े और हेयर स्टाइल रखती थी। कुछ दिन पहले दोनों अचानक लापता हो गईं। परिजनों ने भोपा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। मामले में नया मोड़ गुरुवार को आया, जब दोनों ने थाने पहुंचकर शादी रचाने का दावा किया। इस दौरान मनीषा की मांग में सिंदूर और पैर में बिछिया भी दिखीं। दोनों ने पुलिस को बताया कि वह बालिग हैं और एक साथ रहना चाहती हैं। पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाकर मामले की जानकारी दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें