शनिवार, 10 फ़रवरी 2024

मुजफ्फरनगर भारत विकास परिषद हस्तिनापुर प्रांत का प्रांतीय चुनाव संपन्न









- प्रांतीय अध्यक्ष शशिकांत, महासचिव सरल माधव, प्रांतीय वित्तसचिव संदीप जैन निर्वाचित

      मुजफ्फरनगर । भारत विकास परिषद हस्तिनापुर प्रांत के प्रांतीय चुनाव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। चुनाव पर्यवेक्षक की देखरेख में निर्विरोध रूप से प्रांतीय अध्यक्ष पद पर श्री शशिकांत मित्तल, प्रां. महासचिव पद पर श्री सरल माधव तथा प्रां. वित्त सचिव पद पर श्री संदीप जैन सत्र 2024 - 25 के लिए निर्वाचित हुए। इस अवसर पर मेरठ, सहारनपुर, शामली, बड़ौत तथा मुजफ्फरनगर से बड़ी संख्या में दायित्वधारियों ने प्रतिभाग किया।

भारत विकास परिषद हस्तिनापुर प्रांत की कार्यकारिणी का सत्र 2024- 25 के लिए चुनाव प्रक्रिया राष्ट्र द्वारा नामित क्षेत्रीय सचिव महिला एवं बाल संस्कार डॉ. संगीता सिंह के देखरेख में सुचारू रूप से संपन्न हो गया ।प्रांतीय चुनाव प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शी और सूचितापूर्ण तरीके से संपन्न हो जाने के उपरांत चुनाव पर्यवेक्षक डॉ. संगीता सिंह ने प्रांतीय अध्यक्ष पद पर शशीकांत मित्तल तथा प्रां. महासचिव पद पर सरल माधव तथा प्रां. वित्त सचिव पद पर संदीप जैन को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. आर. के. सिंह ने स्वागत उद्बोधन के बाद सभी से मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए आह्वान किया। मंच का संचालन प्रां. महासचिव श्री मुकेश चंद्र शर्मा ने किया ।


इस मौक़े पर नवनिर्वाचित प्रांतीय वित्त सचिव संदीप जैन ने कहा कि जो प्रांत ने उनको ज़िम्मेदारी दी है उस पर वो पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करेगे तथा आप सभी के सहयोग से प्रांत को नई ऊँचाईयों पर लेकर जाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे

                 इस अवसर पर एन.सी.आर. -1 के क्षेत्रीय महासचिव श्री अनुराग दुबलिश, क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव शरत चंद्रा, क्षेत्रीय मंत्री संस्कार विनीत संगल, प्रांतीय संरक्षक परमकीर्ति शरण अग्रवाल, प्रांतीय मार्गदर्शक इं. एस. एन. बंसल, आलोक भटनागर, सुभाष चंद्र गुप्ता, नवीन सिंघल, हर्षवर्धन जैन, सुनील गर्ग, अशोक गुप्ता, नितिन जैन, लक्ष्मीकांत मित्तल, सुगंध जैन, रोहिताश कर्णवाल, श्रीपाल, खजांची अग्रवाल, कमल गोयल, श्री पंकज अग्रवाल राजकुमार अग्रवाल, संजीव गुप्ता, अतिन संगल, सुभाष चंद्र गुप्ता समेत प्रांत के सभी पांचो जिलों से बड़ी संख्या में दायित्वधारी उपस्थित हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...