सोमवार, 19 फ़रवरी 2024

मुजफ्फरनगर लोक निर्माण विभाग का एक्सईएन ठेकेदार से रिश्वत लेते गिरफ्तार

 



मुजफ्फरनगर। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड-1 के एक्सईएन को मेरठ से आई विजीलेंस की टीम ने एक ठेकेदार से रिश्वत मांगने के मामले में सोमवार को उनके कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया। विजीलेंस टीम के अफसर स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर एक्सईएन से थाने में पूछताछ कर रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार भोपा पुल के नीचे स्थित लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड-1 के कार्यालय पर सोमवार को बड़ी हलचल नजर आई। यहां पर विजीलेंस की टीम ने पूरा जाल बिछाकर विभागीय एक्सईएन नीरज सिंह को रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि बडौत निवासी ठेकेदार प्रियव्रत अपनी एसएस कन्स्ट्रक्शन कंपनी के अन्तर्गत विभाग में निर्माण कार्यों का ठेका लेकर काम कर रहे हैं। प्रियव्रत से एक्सईएन ने नाजायज दबाव बनाकर डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत ठेकेदार ने विजीलेंस को की थी। इसके बाद आज एक्सईएन को ठेकेदार से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...