रविवार, 11 फ़रवरी 2024

डीएम और एसएसपी ने शुकतीर्थ में तैयारियों का जायजा लिया


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा जेपी नड्डा व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित जनपद आगमन के दृष्टिगत जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा कार्यक्रम स्थल का किया गया निरीक्षण, तैयारियों की समीक्षा करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का  जायजा लिया।

शुकतीर्थ में 12 फरवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा जे पी नड्डा व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु  जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर अरविन्द मलप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान महोदय द्वारा कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग, वाहनो की पार्किंग, साफ-सफाई, मोबाईल टॉयलेट की समुचित व्यवस्था तथा सभा में वीवीआईपी एवं मीडिया हेतु गैलरी तथा परिसर में आने-जाने हेतु रास्तों तथा चिन्हित किये गये सभी चेकिंग प्वाइंट का बारिकी से स्थलीय निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही गाड़ियां पार्क हो। आपात स्थिति से निपटने को लेकर फायर ब्रिगेड और चिकित्सक टीम सहित एंबुलेंस के लिए चिन्हित स्थानों का भी निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात अधिकारीगण द्वारा हेलीपेड व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई व बैरिकेडिंग को चेक करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे   निरीक्षण उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में लगे पुलिसबल को ब्रीफ करते हुए निर्देशित किया गया कि उपरोक्त कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने, कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर तत्काल वैधानिक कार्रवाही करने, सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से पुलिस बल को अवगत कराया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...