बुधवार, 21 फ़रवरी 2024

शंभू बॉर्डर पर फिर बवाल, आंसू गैस छोड़ी

 


चंडीगढ़ । पंजाब-हरियाणा स्थित शंभू बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन के दौरान कुछ प्रदर्शनकारी एक बार फिर उग्र हो गए। उन्हें काबू में करने के लिए पुलिस को ड्रोन से आंसू गैस के गोले दागने पड़े। ट्रैक्टर और जेसीबी व पोकलेन मशीनों के साथ पंजाब के किसान पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। इस बीच हरियाणा पुलिस ने किसानों को सलाह दी कि वे अपनी भीड़ को नियंत्रित रखें और घग्गर नदी पुल पर हरियाणा पुलिस के बैरिकेट्स के पास ना आएं। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने बुधवार को कहा कि प्रदर्शनकारी किसान शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली की ओर आगे बढ़ेंगे। डल्लेवाल ने कहा कि हमारा इरादा शांति भंग करने का नहीं है। उन्होंने शंभू सीमा पर संवाददाताओं से कहा कि हम अनुरोध करते हैं कि हम शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली जाना चाहते हैं। सरकार को अपने आप ही अवरोधक हटाने चाहिए और हमें दिल्ली की ओर बढ़ने और दिल्ली में हमारे बैठने के इंतजाम करने चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...