मेरठ । राष्ट्रीय परशुराम सेना परिषद के कार्यालय पर हुई जिसमें मुजफ्फरनगर व मेरठ लोकसभा चुनाव के लिए विचार विमर्श किया गया जिसमें सर्व समाज लोगों का विचार बना की मेरठ और हापुड लोकसभा से ब्राह्मण प्रत्याशी बनाया जाना चाहिए क्योंकि ब्राह्मणों की वोट वहां काफी है और आज तक ब्राह्मणों को यहां मौका नहीं मिला तो सभी लोगों का विचार बना की मेरठ हापुड़ लोकसभा में 21 लाख वोटर है जिसमें 5 लाख 80 हजार मुस्लिम समाज के वोट हैं उसके पश्चात दूसरे नंबर पर ब्राह्मण और त्यागी समाज ही आता है करीबन 3लाख 70हजार वोट इसलिए भारतीय जनता पार्टी से ब्राह्मण उम्मीदवार होना चाहिए इस मीटिंग में सभी समाज के लोग उपस्थित रहे बैठक की अध्यक्षता धर्मवीर कपिल रिटायर्ड जिला अधिकारी मुख्य अतिथि नि मंत्री सुनील भराला संजय मिश्रा संरक्षक परशुराम जन्मोत्सव समारोह समिति सुशील शर्मा रमन रवि शर्मा हैप्पी अजय अग्रवाल तरूण अरुण प्रताप सुखबीर सिंह एड संतोष शर्मा डॉ प्रदीप शर्मा डॉ अश्वनी त्यागी सुभाष गौड सादिक मलिक आयुष सराफ प्रदीप कुमार हरिओम शर्मा कपिल शर्मा सौरभ शर्मा सुमन उपाध्याय अश्वनी कौशिक प्रशांत कुमार सभी सुरभि करनवाल रूबी कौशिक बंटीं सिंह बबलू कुमार शिवकुमार आदि लोग उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें