मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं ब्राह्मण नेता राकेश शर्मा एवं जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के बीच हुए मतभेद का देर रात सुलह हो गयी।
आज सुबह किसी मामले को लेकर एसएसपी से मिलने गए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं ब्राह्मण नेता राकेश शर्मा के साथ एसएसपी अभिषेक सिंह द्वारा अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया गया था। इसके बाद ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा इसका विरोध कर एक बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें आगामी 12 फरवरी को एसएसपी कार्यालय पर धरना देने की चेतावनी दी गई थी। इसके बाद देर रात एसएसपी अभिषेक सिंह ने राकेश शर्मा को अपने कार्यालय बुलाकर मामले में सुलह की। इस दौरान उमादत्त शर्मा सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें