मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने विद्युत अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि विद्युत विभाग जनपद में चल रही तीनों योजनाओं में तेजी लाए। उन्होंने शहर में चार बिजली घर की आवश्यकता बताते हुए इनके प्रस्ताव शासन को भेजने के लिए कहा।
विकास भवन के सभागार में आयोजित बैठक में बालियान ने कहा कि शहर में जिस तरह आबादी बढ़ रही है, इससे आने वाले समय में यहां 132 केवी का एक बड़ा बिजली घर चाहिए और तीन 32 केवी के बिजली घर बनाने होंगे। तभी बिना बाधा के 24 घंटे आपूर्ति हो सकेगी। 132 केवी के बिजली घर के लिए 25 बीघा जमीन चिह्नित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने कहा कि जिले के गांवों में नंगे तार हटाकर केबल की 162 करोड़ की योजना चल रही है, इसमें केवल 33 करोड़ के कार्य ही हो पाए हैं। बाकी के कार्य शीघ्रता से पूरा करें। बालियान ने गांव के और खेत के फीडर अलग करने की 20 करोड़ की योजना में तेजी लाने के लिए कहा। उन्होंने जर्जर तार बदलने की योजना में मात्र 10 प्रतिशत कार्य होने पर नाराजगी जताई और 23 करोड़ की इस योजना को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। ओवर लोड फीडर को अलग करने की दस करोड़ की योजना के कार्य में तेजी लाने को कहा। बैठक में राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वालन, डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी, विद्युत विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें