बुधवार, 28 फ़रवरी 2024

मतदान प्रतिशत बढ़ाने को डीएम व एडीएम प्रशासन ने किया जागरूक


मुजफ्फरनगर। विधानसभा चुनाव में मत प्रतिशत  कम होने के कारण लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने को गांव जग्गाहेड़ी में पहुंचे डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने ग्रामवासियों के साथ चर्चा की। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह भी मौजूद रहे। 

डीएम ने गांव में जागरूक करने के लिए रैली निकाली रैली में स्टूडेंट्स ने हाथो में मत दान करने व बढ़ाने को लेकर नारेबाजी करते हुए पूरे गांव में भ्रमण किया। डीएम ने गांव वालों से अपील की की अपना मत जरूर डालें। जो गांव से बाहर रहते हैं उन्हे बुलवाकर मतदान वाले दिन वोट जरूर डलवाएं। जिनकी वोट नहीं बनी वो वोट बनवाए वोट जरूर चेक करें। डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने वोट करने वोट बनवाने के लिए ग्रामवासियों को प्रेरित जागरूक करते हुए शपथ दिलवाई। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने गांव वालों को जागरूक किया। कार्यक्रम में एआरओ एसडीएम निकिता शर्मा सदर एसडीएम परमानंद झा सीओ फुगाना डॉक्टर  रवि शंकर सहित अधिकारी कर्मचारी ग्राम प्रधान पूर्व प्रधान जागहेड़ी व सैंकडों की संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...