लखनऊ । यूपी में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सीटों के बंटवारे पर बात नहीं बन पाई है। इस बीच स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी और एम एल सी पद से इस्तीफा दे दिया है। समाजवादी पार्टी ने गठबंधन के तहत 17 सीटों पर कांग्रेस को अपने प्रत्याशी उतारने का प्रस्ताव दिया था। इससे पहले सपा ने कांग्रेस को 11 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया था, जिसे लेकर दोनों दलों के बीच बयानबाजी शुरू हो गई थी। सोमवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस के लिए 17 लोकसभा सीटें छोड़ने का ऐलान किया। अखिलेश ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा से भी किनारा कर लिया था।
सूत्रों के मुताबिक सपा ने कांग्रेस को अमेठी, रायबरेली, बाराबंकी, सीतापुर, कैसरगंज, वाराणसी, अमरोहा, सहारनपुर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, फतेहपुर सीकरी, कानपुर, हाथरस, झांसी, महराजगंज और बागपत सीट दी थी। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक यह फैसला पसंद नहीं आया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें