देहरादून । एक आल्टो कार (UK07DU-4719) त्यूणी से अटाल की ओर जाते समय लगभग 800 मीटर गहरी खाई दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इसमें सवार सात लोगों में से 6 की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी जबकि एक व्यक्ति घायलावस्था में था। उक्त वाहन में सवार व्यक्ति चालदां महाराज के दर्शन के लिए जा रहे थे।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ गहरी खाई में उतरकर वाहन तक पहुँच बनाई व सभी शवों को स्थानीय पुलिस व लोगों की सहायता से वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया जबकि 01 घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों की सहायता से पूर्व में ही एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवा दिया गया।
1.श्री सूरज उम्र 25 वर्ष सुख बहादुर
निवासी :- त्यूणी देहरादून
श्री संजू उम्र 25 वर्ष पुत्र सुख बहादुर
निवासी :- त्यूणी देहरादून
शीतल 24 वर्ष पत्नी सूरज
निवासी :- त्यूणी देहरादून
संजना उम्र 22 वर्ष पुत्री बल बहादुर
निवासी :- त्यूणी देहरादून
श्री दिव्यांश उम्र 11 वर्ष जीत बहादुर
निवासी :- त्यूणी देहरादून
श्री यश उम्र 6 वर्ष पुत्र सूरज
निवासी :- त्यूणी देहरादून
घायल का विवरण:-
श्री जीत बहादुर उम्र 35 वर्ष पुत्र सुख बहादुर
निवासी :- त्यूणी देहरादून
मृतको का विवरण:-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें