शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2024

कार्रवाई नहीं की तो 12 को एसएसपी कार्यालय पर धरना : राकेश शर्मा


मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी के नेता राकेश शर्मा के साथ दुर्व्यवहार के खिलाफ सपा व ब्राह्मण समाज के लोगों ने नाराजगी जताई है। तय किया गया है कि अगर एसएसपी मामले पर खेद नहीं जताते और बिट्टू की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो 12 फरवरी को पुलिस कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। 

राकेश शर्मा ने फेसबुक पर अपनी पोस्ट में लिखा है कि मैं आज प्रातः 11:00 बजे एसएसपी मुजफ्फरनगर से मिलने के लिए गया था क्योंकि 31 जनवरी की रात एक घटना में राजदीप शर्मा उर्फ बिट्टू प्रधान की मृत्यु हो गई थी इस संबंध में मैंने पहले नई मंडी में उसकी शिकायत दर्ज कराई लेकिन मंडी पुलिस ने इसे इग्नोर किया आज हम लोग एसएसपी मुजफ्फरनगर से इस संबंध में मिलने गए थे जैसे ही हम लोगों ने अपनी बात रखी तो कप्तान साहब भड़क गए और उन्होंने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया मैं मुजफ्फरनगर की जनता से अपील करता हूं कि इस संबंध में आप मेरे साथ हैं या नहीं है क्योंकि मैं अपने आप को बहुत अपमानित महसूस कर रहा हूं। इसके बाद समाजवादी पार्टी और ब्राह्मण समाज के तमाम नेता उनके आवास पर पहुंचे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...