सोमवार, 19 फ़रवरी 2024

समाजवादी पार्टी ने जारी की लोकसभा चुनाव प्रत्याशियों की सूची, हरेंद्र मलिक मुजफ्फरनगर से प्रत्याशी

 



लखनऊ । समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। सपा के लखनऊ कार्यालय से उत्तर प्रदेश में लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी सूची में 11 प्रत्याशियों के नाम का एलान हुआ है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण माने जाने वाली वेस्ट यूपी की मुजफ्फरनगर सीट से हरेंद्र मलिक के नाम की घोषणा हुई है। रालोद का भाजपा के साथ जाने के बाद हरेंद्र मलिक का नाम जाट नेताओं में मुजफ्फरनगर सीट के लिए सबसे मजबूत माना गया है। मुजफ्फरनगर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान का नाम भी प्रत्याशियों की लाइन में सबसे आगे है। ऐसे में जाट वोटरों का विभाजन होना थी तय माना जाएगा। हरेंद्र मलिक मुजफ्फरनगर और शामली के दिग्गज नेता माने जाते हैं। वह राज्यसभा सांसद रह चुके हैं। हरेंद्र सिंह मलिक के बेटे पंकज मलिक शामली से विधायक हैं। हरेंद्र मलिक और पंकज मलिक ने कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामा था। बता दें कि हरेंद्र मलिक छात्र जीवन से ही नेतागिरी की ए,बी,सी,डी पढ़कर यहां तक पहुंचे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...