गुरुवार, 29 फ़रवरी 2024

भाजपा के टिकट हुए फाइनल, मुजफ्फरनगर से डॉ संजीव बालियान फ़ाइनल

 


नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा चुनाव को लेकर हुई केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उत्तर प्रदेश के कई उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए । जिनमें वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गोरखपुर से रवि किशन, बस्ती से हरीश द्विवेदी, बांसगांव से कमलेश पासवान, खीरी से अजय मिश्रा ट्रेनी, एसपीएस बघेल आगरा, राजकुमार चाहर फतेहपुर सिकरी, मुजफ्फरनगर से केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजय बालियान ,अमेठी से स्मृति ईरानी ,फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति, कन्नौज से सुब्रत पाठक सहित नाम की घोषणा सूत्रों के मुताबिक की गई है।

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर केंद्रीय चुनाव कमेटी की पहली बैठक हो रही है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत समिति के सदस्य शामिल हो रहे हैं। 33 फीसदी के हिसाब इस बार 70 महिलाओं को टिकट मिल सकता है।
इस बैठक में पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव के लिए 100 से 125 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर सकती है। बैठक में 2014-2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की हारी हुई सीटों पर चर्चा होने की संभावना है। ऐसी उम्मीद है कि कमजोरी श्रेणी वाली सीटों पर पार्टी अगले कुछ दिनों में उम्मीदवार घोषित कर देगी। इसके अलावा जो लिस्ट जारी होगी, इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह जैसे बड़े नाम भी हो सकते हैं। पार्टी लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा महिला प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रही है। बुधवार को हुई कोर ग्रुप की बैठक में इस पर सहमति बन गई है। बैठक में महिला केंद्रीय मंत्रियों समेत अन्य महिला उम्मीदवारों को कहां से उतारा जाए। इस पर विस्तार से मंथन हुआ है। 2019 के चुनाव में 53 महिलाएं भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव में उतरी थीं। 33 फीसदी के हिसाब इस बार 70 महिलाओं को टिकट मिल सकता है। सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मंथन होगा। इसके बाद पार्टी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची अगले कुछ दिनों में जारी कर सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...