मंगलवार, 20 फ़रवरी 2024

लावारिस मिला नवजात मिला स्वस्थ


 मुज़फ्फरनगर- चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर कॉलर द्वारा बताए गए की एक नवजात शिशु ग्राम कुटेशरा थाना चरथावल मुजफ्फरनगर में सुबह नवाज़ के वक्त आने जाने व्यक्तियों को नवजात शिशु बच्ची कूड़े के डेढ़ में रोते हुए दिखाई दी, मामले की सूचना मिलने के तुरंत चाईल्ड हेल्पलाइन टीम से समन्वय/राखी देवी केस वर्क विपीन कुमार ओर वन स्टॉप सेंटर से पुजा नरूला एवं जिला प्रोबेशन कार्यालय से बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती नीना त्यागी ने थाना चरथावल पुलिस से संपर्क किया और बच्ची को तुरन्त प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराते हुए बच्चा नर्सरी जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर में एडमिट कराया गया, बच्चा नर्सरी में उपस्थित डॉक्टरों ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए बताया कि बच्ची स्वस्थ है, बस थोड़ी सांस लेने में परेशानी हो रही है। उपरोक्त मामले की जानकारी जिला प्रोबेशन कार्यालय से पत्र के द्वारा बाल कल्याण समिति एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...