लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अभी तक पड रहे घने कोहरे एवं गलन भरी सर्दी में राहत मिलने के बाद अब परिषदीय स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय में भी परिवर्तन कर दिया गया है। जिसके चलते अब स्कूल सवेरे 9:00 बजे से खुल सकेंगे। बेसिक शिक्षा परिषद विभाग के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने कहा है कि मौसम में निरंतर हो रहे बदलाव के बाद अब उत्तर प्रदेश के स्कूलों के खुलने एवं बंद होने के समय में परिवर्तन कर दिया गया है।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने बताया है कि आगामी 12 फरवरी दिन सोमवार से प्रदेश के सभी परिषदीय स्कूल एवं मान्यता प्राप्त स्कूलों के पहले से निर्धारित समय में बदलाव करते हुए अब स्कूलों के खुलने का समय 9:00 बजे से निर्धारित किया गया है। उल्लेखनीय है कि दिसंबर महीने से वातावरण में रोजाना आकर पसर जाने वाले कोहरे एवं गलन भरी सर्दी से बच्चों को बचाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों के खुलने एवं बंद होने के समय में बदलाव करते हुए सवेरे 10:30 बजे से स्कूलों को खोले जाने के निर्देश जारी कर दिए गए थे। अब जब मौसम लगातार सुधार की तरफ बढ़ रहा है तो स्कूलों के खुलने के समय में भी विभाग ने परिवर्तन कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें