बुधवार, 21 फ़रवरी 2024

उग्र किसानों पर फायरिंग में किसान की मौत

 


चंडीगढ़ । प्रदर्शन के दौरान जींद के दातासिंह वाला बॉर्डर पर जेसीबी से अवरोधक हटाने की कोशिश की गई। बताया गया है कि एक किसान क मौत हो गई। इसके अलावा 20 से ज्यादा किसान घायल हो गए हैं। काफी किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनको हरियाणा की तरफ ले आई है। काफी देर तक किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। काफी किसान खेतों के रास्ते से बॉर्डर को पार करने के लिए अवरोध तोड़ने की तैयारी कर रहे थे। इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। मरने वालों में एक किसान खनौरी का बताया जा रहा है। फिलहाल उसके बारे में और कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है। पुलिस ने लगातार आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। पुलिस तथा किसानों के बीच लगातार टकराव जारी है। किसान जेसीबी के माध्यम से बॉर्डर पर लगे अवरोधक को हटाने की कोशिश कर रहे हैं। हरियाणा पुलिस ने किसी मौत से इंकार किया है। दूसरी ओर किसान नेता काका सिंह कोटड़ा ने बताया कि संगरूर के खनौरी बॉर्डर पर 23 साल के शुभकरण सिंह पुत्र चरणजीत सिंह गांव वलो जिला बठिंडा की मौत हो गई है। मृतक के शव को पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में रखा गया है। वहीं पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने भी इस बारे में ट्वीट किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...