नई दिल्ली। कश्मीर की खूबसूरत वादियों से एक बढ़िया खबर आई जब सचिन तेंदुलकर उल्टे बैट से सड़क पर क्रिकेट खेते नजर आए। तेंदुलकर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "क्रिकेट और कश्मीर: स्वर्ग में एक मैच!" वीडियो में सचिन को गाड़ी से उतरने के बाद स्थानीय लोगों से मिलते देखा जा सकता है। वहां मौजूद लोग क्रिकेट के भगवान को देखकर खुश हो गए। सचिन फिर बल्ला थामते हैं और लोगों से कहते हैं तुम्हारा मेन बॉलर कौन है? इसके बाद उस गेंदबाज की जमकर धुनाई करते हैं। आखिरी गेंद से पहले वह गेंदबाज से कहते हैं- आउट करना होगा। फिर वह बल्ले के हैंडल से उस गेंद को डिफेंड करते हैं।
https://twitter.com/sachin_rt/status/1760518941938720932?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1760518941938720932%7Ctwgr%5E6b4e51d6bcc33a394d5fb68ef83ca8d8854e4134%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fcricket%2Fcricket-news%2Fsachin-tendulkar-plays-cricket-with-locals-in-gulmarg-kashmir-with-anjali-and-sara-watch-video-2024-02-22
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें