आबकारी ने नियम व काफी शर्तो के साथ दिया लाइसेंस, केवल अब लगेगा शराब का काउंटर,बिक्री भी नही कर सकेंगे ।
सहारनपुर । शुक्रवार को 23 फरवरी को अंबाला रोड पर चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज द्वारा सोनू निगम नाइट का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर 11 तारीख में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था। जिसमे जोर शोर से बताया गया था हर टेबल पर शराब दी जायेगी व शराब की बिक्री भी होगी। कार्यक्रम के विज्ञापन में शराब का होना व कपल टेबल पर भी शराब देने का जिक्र किया गया था। कुछ हिंदू संगठनों के विरोध व मामला भारतीय संस्कृति के विपरीत होने पर पत्रकारों ने मुद्दा जोर शोर से उठाया था जिस पर जिलाधिकारी सहारनपुर ने संज्ञान लिया और सभी विज्ञापनों से शराब का स्लोगन हटवा दिया और आबकारी विभाग से अब सख्त नियम शर्तों के आधार पर काउंटर पर ही शराब की सर्विस देने का आदेश दिया गया है। वहीं कुछ समाजसेवियों का कहना फ्लॉप सोनू निगम की नाइट को हिट करने के लिए शराब का जोर शोर से प्रचार किया गया जो कि गलत था। जिलाधिकारी का निर्णय सरहिनीय है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें