7 दिनों में शहर के 13 स्थानों पर नगरपालिका द्वारा आयोजित की जायेंगी विकसित भारत सभा
शामली रोड और रामलीला टिल्ला पर हुए कार्यक्रमों में पात्रों को दिलाया सरकारी योजनाओं का लाभ
मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी की विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर एक बार फिर से नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप जनता के बीच पहुंची। इस दौरान राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी जनसभा में मौजूद रहकर लोगों को केन्द्र और यूपी सरकारों की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया। पालिका के द्वारा अगले सात दिनों में शहरी क्षेत्र में 13 स्थानों पर विकसित भारत संकल्प सभाओं का आयोजन किया जायेगा। 29 फरवरी को इसका समापन होगा। इस दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अपने उत्पादों के प्रचार के लिए स्टॉल भी लगाये गये और विभागीय स्टॉल्स से सरकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गई।
बता दें कि विकसित भारत बनाने के संकल्प के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर देशभर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पहले चरण में नगरीय क्षेत्र में पालिका की ओर से 16 स्थानों पर जनसभाओं का आयोजन कर पात्र लोगों और परिवारों को न केवल सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई, बल्कि उनको योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया था। इस अभियान के दूसरे चरण में अब फिर से पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप द्वारा विकसित भारत का संकल्प मजबूत करने के उद्देश्य से पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का संदेश लेकर जनता के बीच जाकर उनको जागृत किये जाने का अभियान शुरू कर दिया गया है।
गुरूवार को नगरपालिका परिषद् की ओर से शहर के शामली रोड पर ईदगाह के पास और रामलीला टिल्ला हल्का दो स्कूल में विकसित भारत संकल्प यात्रा सभा का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल मौजूद रहे। नोडल अधिकारी पालिका के कर अधीक्षक नरेश शिवालिया ने मुख्य अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया।
इस दौरान राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल और मीनाक्षी स्वरूप ने विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत पात्र परिवारों और लोगों के साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी लाभ दिलाकर सम्मानित किया। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने 2047 तक देश को विकसित बनाने का संकल्प दिया है। इसमें जन जन की भागीदारी आवश्यक है। हमारे ही सहयोग से यह विकासशील देश विकसित भारत बन पायेगा। उन्होंने सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए भाजपा सरकारों का गुणगान किया। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी की सरकारों के द्वारा बिना भेदभाव के प्रत्येक वर्ग के कल्याण और हितों की सुरक्षा के लिए काम किया गया है। योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए ईमानदारी से सबका साथ और सबका विकास की नीति लागू करते हुए काम किया जा रहा है। ऐसे में हमारा भी देश और शहर के प्रति दायित्व है। उन्होंने बताया कि हमने शहर की सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए डोर टू डोर अभियान चलाया है, इसमें सभी को सहयोग करना है। सहयोग की यही सकारात्मक भावना विकसित भारत के संकल्प को सार्थक बना पायेगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पालिका की ईओ प्रज्ञा सिंह,हनी पाल, रविकांत काका, नौशाद खां, शहजाद, विनय कुमार उर्फ चिंटू, योगेश मित्तल, मोहित मलिक, सुनील दर्शन, श्रवण मोगा के अलावा पालिका लिपिक प्रवीण कुमार, अशोक पाल, सुनील वर्मा, आईटी ऑफीसर प्रियेश कुमार सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें