रविवार, 25 फ़रवरी 2024

शुक्रताल के गंगा-तट पर स्वच्छता अभियान चलाया



शुक्रताल (मुजफ्फरनगर)।  संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में स्वच्छता अभियान के उपलक्ष्य में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना के दूसरे चरण का आयोजन आज 25 फरवरी, 2024 को देशभर में किया गया। ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ के आदर्श वाक्य से प्रेरणा लेते हुए यह परियोजना समूचे भारत वर्ष के 27 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के 1533 से अधिक स्थानों के 900 शहरों से 11 लाख से भी अधिक स्वंयसेवकों के सहयोग से एक साथ विशाल रूप में आयोजित की गई। इन शहरों में जनपद मुजफ्फरनगर को भी शामिल किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जल निकायों को संरक्षित करने के विकल्पों के विषय में जनमानस को जागृत करना है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ भविष्य दिया जा सके।

     इसी श्रंखला में सन्त निरंकारी मिशन की ब्रांच मुजफ्फरनगर में ‘स्वच्छ जल-स्वच्छ मन‘ परियोजना का यह स्वच्छता अभियान शुक्रताल में प्रवाहित जीवन व मोक्षदायिनी गंगा-तट पर आयोजित किया गया, जिसमें निरंकारी मिशन से जुड़े दो सौ स्वयंसवेकों सहित साध-संगत के 800 से अधिक पुरूषों व महिला अनुयायियों ने जनपदीय संयोजक हरीश कुमार के निर्देशन में उपस्थित होकर प्रातः 8 बजे से गंगा तट पर स्वच्छता अभियान के साथ अपनी सेवायें आरम्भ कीं। इस अभियान में जनपद मुजफ्फरनगर के अलावा रामराज, पुरकाजी, शेरपुर खादर, बलवाखेड़ी आदि अनेक ब्रांचों के मुखी सहित साध-संगत व सेवादल के सदस्यों का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।

      सन्त निरंकारी मण्डल के प्रेस एवं पब्लिसिटी विभाग के मीडिया सहायक सुशील कुमार ‘अंश‘ ने बताया कि आज सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी की पावन छत्रछाया में प्रातः 8.00 बजे ‘अमृत प्रोजेक्ट’ के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना के दूसरे चरण का शुभारम्भ यमुना नदी के छठ घाट, आईटीओ दिल्ली से किया गया। सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने प्रोजेक्ट अमृत के अवसर पर अपने आर्शीवचनों में फरमाया कि हमारे जीवन में जल का बहुत महत्व है और यह अमृत समान है। जल हमारे जीवन का मूल आधार है। परमात्मा ने हमें यह जो स्वच्छ एवं सुंदर सृष्टि दी है, इसकी देखभाल करना हमारा कर्तव्य है। मानव रूप में हमने ही इस अमूल्य धरोहर का दुरुपयोग करते हुए इसे प्रदूषित किया है। हमें प्रकृति को उसके मूल स्वरूप में रखते हुए उसकी स्वच्छता करनी होगी। हमें अपने कर्मो से सभी को प्रेरित करना है न कि केवल शब्दों से। कण -कण में व्याप्त परमात्मा से जब हमारा नाता जुड़ता है और जब हम इसका आधार लेते है, तब हम इसकी रचना के हर स्वरूप से प्रेम करने लगते है। हमारा प्रयास होना चाहिए कि जब हम इस संसार से जाये तो इस धरा को और अधिक सुन्दर रूप में छोड़कर जाये। ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के दूसरे चरण का आरम्भ करते हुए निरंकारी राजपिता रमित जी ने सत्गुरु माता जी से पूर्व अपने संबोधन में कहा कि बाबा हरदेव सिंह जी ने अपने जीवन से हमें यही प्रेरणा दी कि सेवा की भावना निष्काम रूप में होनी चाहिए न की किसी प्रशंसा की चाह में। हमें सेवा करते हुए उसके प्रदर्शन का शोर करने की बजाय उसकी मूल भावना पर केन्द्रित रहना चाहिए।                    

     संत निरंकारी मण्डल के सचिव एवं समाज कल्याण प्रभारी श्री जोगिन्दर सुखीजा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ‘ प्रोजेक्ट अमृत’ के दौरान सुरक्षा के हर वैधानिक मापदण्ड का उचित रूप से पालन किया गया।                                          

     शुक्रताल में आयोजित प्रोजेक्ट अमृत के अवसर पर स्वच्छता कार्यक्रम के बारे में गंगा सेवा समिति शुक्रताल के महामंत्री महकार सिंह, उप मंत्री सुरेन्द्र कुमार व घाट प्रमुख देवेन्द्र कुमार आदि ने मिशन की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि मिशन ने जल संरक्षण एवं जल स्वच्छता की इस कल्याणकारी परियोजना के माध्यम से निश्चित ही प्रकृति संरक्षण हेतु एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस अवसर पर सेवादल के क्षेत्रीय संचालक संजीव कुमार व प्रदीप कुमार, संचालक नवीन कुमार, शिक्षक दीपक त्यागी, डाॅ0 सत्यपाल सिंह, मुखी महात्मा मलखान सिंह, रविन्द्र कुमार, सतपाल व मोरना के इन्चार्ज रमेश कुमार, राजन, सुरेन्द्र कुमार, सुधीर कुमार, अनुपम त्यागी, धन प्रकाश, विनोद कुमार, नितिन कुमार, अंकुर, दीपक हिमांशु, विजय कुमार, तान्या, ईशा, सृष्टि, निधि, रीतू अरोरा, शिमला त्यागी, हरजीत कौर आदि महापुरूषों ने अपनी भिन्न-भिन्न स्थानों पर रहकर सेवाओं में बढ़-चढ़कर योगदान दिया।

-----------------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...