मुजफ्फरनगर । हल्द्वानी मामले को लेकर प्रदेश में अलर्ट को देखते हुए जुमे की नमाज के दौरान अधिकारीगण भ्रमण पर रहे।
कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत आज दिनांक ’9 फरवरी 2024’ को डी0आई0जी0 अजय साहनी के नेतृत्व में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा भारी पुलिस फोर्स के साथ मीनाक्षी चौक से खालापार तक फ्लैग मार्च एवं भ्रमण कर समाज के मौजिज व्यक्तियों के साथ वार्ता कर स्थिति का जायजा लिया। फ्लैग मार्च के दौरान जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आम जन मानस से जनपद मे शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं शरारती तत्वो के संबंध मे कोई भी जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारीयांे को अवगत कराने की अपील की।
उन्होनें संबंधित प्रशासनिक अधिकारी, सैक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा के दृष्टिगत अलर्ट रहने हेतु निर्देशित किया गया एवं कहा कि आप सभी अपने-अपने क्षेत्रों मे सर्तक दृष्टि बनाये रखें तथा यदि कोई भी घटना संज्ञान मे आती है तो तत्काल रुप से संबंधित को अवगत कराये। उक्त के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण, सिटी मजिस्ट्रेट श्री विकास कश्यप, सीओ सिटी व्योम बिंदल, ए0एस0पी0 विनायक भोंसले, शहर कोतवाली महावीर सिंह चौहान सहित अधिक संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें