आजमगढ़ । सगड़ी के बसपा के पूर्व विधायक मलिक मकसूद का लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में मंगलवार की सुबह 4:00 बजे निधन हो गया। पूर्व विधायक मलिक मकसूद की निधन की जानकारी जैसे ही लोगों को हुआ, क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई । 2002 में बसपा की टिकट पर मलिक मकसूद विधायक निर्वाचित हुए थे । मलिक मकसूद को शुगर होने के कारण उनकी किडनी व लिवर डैमेज हो गया था, जिसके कारण परिवार के लोगों ने उन्हें मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया था । इलाज के दौरान उनको ब्रेन हेमरेज हुआ और मंगलवार की सुबह 4:00 बजे उनका निधन हो गया, पूर्व विधायक मलिक मकसूद के एक पुत्र व दो पुत्रियां हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें