मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि चौधरी चरण सिंह के सम्मान के काबिल थे यह भारत रत्न उन्हें बहुत पहले मिल जाना चाहिए था उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए लागत मूल्य पर रिपोर्ट तैयार करने वाले स्वामीनाथन को भी भारत रत्न देने की घोषणा की है उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन को भारत रत्न दिया जा रहा है तो उनकी रिपोर्ट को भी सरकार को लागू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को एमएसपी गारंटी कानून भी बनाना चाहिए l उन्होंने कहा कि सरकार को 10 साल हो गए हैं तो स्वामीनाथन रिपोर्ट को भी लागू करना चाहिए C2 + 50 वाला लागत पर 50% जोड़ने वाला फॉर्मूला फॉर्मूला देश में लागू होना चाहिए l 2014 के चुनाव से पहले भाजपा ने अपने मेनिफेस्टो में स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने का जिक्र किया था।
उन्होंने कहा कि चुनावी साल है सरकार देखती है कि कहां से वोट मिलेगी राजनीतिक पार्टी भी यही देखती हैं कि उसको वोट कहां से मिलेगा। रालोद के एनडीए में शामिल होने के सवाल पर कहा कि वह राजनीतिक दल है जहां से उसे फायदा होगा उसके साथ गठबंधन करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें