मेरठ। कंकरखेड़ा मेंनेशनल हाईवे 58 कैलाशी हॉस्पिटल, फेज 2 दिल्ली की ओर जाने वाली लेन को किसानों ने पूरी तरह किया जाम कर दिया। हाईवे पर ट्रैक्टर व चादर बैठा कर जमे भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ता, कई किलोमीटर तक लगा लंबा जाम लगा।
मंसूरपुर में NH 58 पर बड़ी तादाद में ट्रैक्टरों के साथ शाहपुर मोड मंसूरपुर चौराहा हल्दीराम कट पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश श्यामपाल चैयरमैन जिला सचिव रंधोल राठी मंडल उपाध्यक्ष अंकित राठी के नेतृत्व में पहुंचे। राकेश टिकैत ने कहा, हाईवे के किनारे पर दिल्ली की दिशा में ट्रैक्टर खड़े किए जाएंगे। दूसरी तरफ का हाईवे जनता के लिए खुला छोड़ेंगे, ताकि मुसाफिरों को गंतव्य तक जाने में परेशानी न पहुंचे। ऐसा करके देश का किसान शांतिपूर्वक अपना विरोध दर्ज कराएगा। ट्रैक्टर श्रृंखला का यह संदेश होगा कि यदि सरकार, किसान और कृषि विरोधी नीतियों को वापस नहीं लेती है तो दिल्ली अब दूर नहीं है। सिर्फ एक कॉल की दूरी पर है। हम भारत सरकार को चेता रहे हैं कि कृषि और किसान के हित में देश को विश्व व्यापार संगठन से बाहर ही रखा जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें