गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024

किसानों के दिल्ली कूच व संसद घेराव की धमकी के बीच दिल्ली सीमा पर जाम



 नई दिल्ली। संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में आज नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सैकड़ों गांवों के किसानों केदिल्ली कूच के चलते दिल्ली नोएडा सीमा पर भयंकर जाम लग गया। आम लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के साथ-साथ रुट डायवर्जन की भी व्यवस्था की है। किसानों ने संसद भवन के घेराव करने की भी धमकी दी है। किसानों के प्रदर्शन और दिल्ली कूच के कार्यक्रम के दौरान गुरुवार सुबह 11 बजे से देर शाम तक सेक्टर-1 गोलचक्कर चौक से सेक्टर-6 चौकी चौक तक यातायात का आगमन प्रतिबंधित रहेगा। 

किसानों के व्यापक विरोध प्रदर्शन को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी विशेषकर दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके लिए यातायात व्यवस्था में भी कुछ बदलाव किया गया है और लोगों को कुछ मार्गों पर यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न सीमा प्रवेश बिंदुओं पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। किसी को भी कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...