मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन ने आज मुजफ्फरनगर में कई जगह पर प्रदर्शन किया लेकिन अच्छी बात यह रही कि जनता को परेशानी ना हो इसका भी ध्यान रखा गया है, एन एच 58 पर सड़क किनारे बैठकर अपना विरोध जताया। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत बागोवाली पहुंचे । भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि पूरे देश के किसानों को लूटकर आज व्यापारियों को भरा जा रहा है, इसी नीति का विरोध करने के लिए किसान सड़कों पर उतरा है।
आज मुजफ्फरनगर के नेशनल हाईवे बागोवाली कट पर ग्रामीण भारत बंद भारतीय किसान यूनियन द्वारा आयोजित पंचायत में पहुंचकर चौधरी शक्ति सिंह मंडल अध्यक्ष किसान क्रांति सेना साथ में अनिल चौधरी मंडल सचिव किसान क्रांति सेना जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा पूनम चौधरी मंडल सचिव शालू चौधरी व संजीव वर्मा जिला उपध्यक्ष क्रान्ति सेना भी मौजूद रहे।
शाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भारतीय किसान यूनियन का सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को लेकर बुढाना क्षेत्र अधिकारी गजेंद्र पाल सिंह शाहपुर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें