गुरुवार, 15 फ़रवरी 2024

ढाई लाख की नकदी समेत तीन शातिर ठग गिरफ्तार



मुजफ्फरनगर । थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा धोखाधडी कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, 02 लाख 40 हजार रुपये नगद, 03 मोबाइल, 01 किलोग्राम कॉपर ऐश, 02 फर्जी आधार कार्ड व 01 गाडी बरामद कर ली। अभियुक्तगण कॉपर ऐश का अस्ली सेम्पल दिखाकर करते थे बिजनेस डील, पैसे लेने के उपरान्त भेजते थे लाल पत्थर का चूरा, पहचान छिपाने के लिए इस्तेमाल करते थे फर्जी आई0डी0।

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर ठगों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमति रुपाली राव एवं थाना प्रभारी नई मण्डी श्री बबलू सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 15.02.2024 को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा धोखाधडी कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 03 अभियुक्तों को मखियाली चेक पोस्ट के सामने से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 02 लाख 40 हजार रुपये नगद, 03 मोबाइल, 01 किलोग्राम कॉपर ऐश, 02 फर्जी आधार कार्ड व 01 गाडी बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 09.06.2023 को वादी श्री दीपक सिघंल पुत्र श्रवण कुमार सिघंल निवासी 142 उत्तरी सिविल लाईन मुजफ्फरनगर द्वारा थाना नई मण्डी पर लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया कि उनके द्वारा कॉपर ऐश के लिए बिजनेश डील की गयी थी परन्तु अभियुक्तगण द्वारा उन्हे असली कॉपर ऐश का सेम्पल दिखाकर धोखाधडी करके कॉपर ऐश की जगह लाल पत्थर का चूरा भेजा व पैसे ले लिये साथ ही कूटरचित दस्तावेज के आधार पर G.S.T रजिस्ट्रेशन कराकर वादी को G.S.T नम्बर देकर पैसे हडप लिये। वादी की तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पर मु0अ0सं0 304/2023 धारा 420/406/467468/471 भादवि0 पंजीकृत किया गया एवं घटना के अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 15.02.2024 को मखियाली चेकपोस्ट के सामने से धोखाधडी करने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।


*अपराध करने का तरीका/MODUS OPERANDI-* अभियुक्तगण कॉपर ऐश (मेटल) का काम करते है तथा सेम्पल के रुप में असली कॉपर ऐश रखते है। बिजनेस डील के दौरान अभियुक्तगण असली सेम्पल दिखाते है तथा डील होने के पश्चात पैसे लेकर कॉपर ऐश के स्थान पर लाल पत्थर का चूरा भेजते है। अभियुक्तगण फर्जी आधार कार्ड रखते है तथा वही नाम कम्पनी के लोगों को बताते है जिससे उनकी असल पहचान न हो सके। 


अभियुक्तगण से जो पैसे बरामद हुए है वह मु0अ0सं0 304/2023 धारा 420/406/467468/471 भादवि0 से सम्बन्धित है। इस गिरोह में 03 अन्य लोगों के नाम भी प्रकाश में आये है (1. शहजाद पुत्र अहसान निवासी मानकपुर थाना ऊझांनी जनपद बदायूं 2. हसीन पुत्र कल्लू निवासी मानकपुर थाना ऊझांनी जनपद बदायूं 3. चन्गेंज खान पुत्र इब्राहिम खान निवासी सहसवान जनपद बदायूं  हाल पता मकान नं0 1503 गली नं0 16 मुस्तफाबाद नोर्थ ईस्ट दिल्ली) जिनकी गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास किये जा रहे है। अभियुक्तगण से बरामद गाडी के कोई कागजात न होने पर उसे सीज किया गया है। 


*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-* 

*1.* सफीक अहमद उर्फ पप्पू पुत्र शकील अहमद निवासी डी -65 डी.डी.ए फ्लेट सरकारी स्कूल के बराबर में कालका जी थाना कालका जी, नई दिल्ली।

*2.* अजरुल पुत्र इंतजार निवासी ग्राम मानकपुर थाना ऊझांनी जनपद बदायूं ।

*3.* नजरुल पुत्र बाबू निवासी ग्राम असोली थाना जनपद बदायूं हाल निवासी गरिमा गार्डन साहिबाबाद जिला गाजियाबाद।


*सफीक अहमद उर्फ पप्पू पुत्र शकील अहमद उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*

*1.* मु0अ0सं0 304/2023 धारा 420/406/467/468/471/411 भादवि0 चालानी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।


*अजरुल पुत्र इंतजार उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*

*1.* मु0अ0सं0 304/2023 धारा 420/406/467/468/471/411 भादवि0 चालानी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

*2.* मु0अ0सं0 608/2022 धारा 420/406 भादवि0 चालानी थाना बहेडी जनपद बरेली ।


*नजरुल पुत्र बाबू उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*

*1.* मु0अ0सं0 304/2023 धारा 420/406/467/468/471/411 भादवि0 चालानी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।


*अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास का जानकारी की जा रही है।* 


*बरामदगी का विवरण-*

▶️ 02 लाख 40 हजार रुपये नगद। 

▶️ 01 किलोग्राम कॉपर ऐश (COPPER ASH) 

▶️ 03 मोबाइल 

▶️ 02 फर्जी आधार कार्ड 

▶️ 01 सीज शुदा गाडी DL5CV2171


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...