सोमवार, 19 फ़रवरी 2024

शामली में थाने में मीट व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या


शामली। शामली जिले के गांव बिडोली सादात में सोमवार की सुबह सनसनी फैल गई। एक मीट व्यापारी का शव उसके ही घर के सामने मिला, इसको रात्रि में पुलिस कर्मी घर से उठाकर ले गये थे। थाने ले जाकर व्यापारी को पूरी रात थर्ड डिग्री दी गई, पिटाई के जोर से गर्दन टूटी और उसकी मौत हो गई। चैकी में पुलिस अभिरक्षा में मीट व्यापारी की हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा किया है। चैकी इंचार्ज सहित तीन पुलिसकर्मी फरार हो चुके हैं। पूरे जिले में हड़कम्प मचा हुआ है।शामली जनपद में एक बार फिर पुलिस की हैवानियत सामने आई है। यहां एक मीट व्यापारी को पुलिसकर्मियों ने रविवार रात 12 बजे दीवार फांदकर घर में घुसकर जबरदस्ती हिरासत में लिया। फिर थाने ले गए। इसके आधे घंटे बाद ही उसकी डेड बाॅडी को उसके घर पर फेंक कर चले गए। घटना के मामले में परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं परिजनों ने बिडोली चैकी इंचार्ज व तीन अन्य पुलिस कर्मियों पर हत्या का आरोप लगाया है। उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। मीट व्यापारी के भाई के खिलाफ गैर जमानती वारंट था। उसी मामले में पुलिस उसके घर पर छापेमारी करने आई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...