मुजफ्फरनगर । शहर कोतवाली क्षेत्र के टाइमर बम प्रकरण की जांच के लिए नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी की टीम ने देर शाम को जावेद और इमराना के घर की तलाशी ली और पुलिस से पूरे प्रकरण की जानकारी की। दूसरी ओर पुलिस ने जावेद और इमराना से फिर से पूछताछ के लिए कोर्ट में रिमांड की अर्जी डाली है। एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने शुक्रवार को चार टाइमर बोतल बम (आइइडी) के साथ जावेद को गिरफ्तार किया था। जावेद ने बताया था कि नगर कोतवाली क्षेत्र के प्रेमपुरी मोहल्ला निवासी इमराना पत्नी आजाद ने आर्डर देकर टाइमर बम बनवाएहैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें